Lame Jokes किसे कहते है – Lame jokes meaning in Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे lame joke meaning in hindi के बारे में , lame jokes kya hai , lame jokes example

लेम जोक से जुडी बाते करेंगे आज के पोस्ट में ।

आपने कहीं न कहीं किसी न किसी के मुँह से लेम जोक करते तो जरूर सुना होगा पर क्या आप जानते है लेम जोक का मतलब होता क्या है 

lame joke meaning in hindi

 

Lame Jokes kya hai – लेम जोक्स क्या है ?

दरअसल lame jokes एक प्रकार के चुटकुला को ही कहा जाता है , ऐसे तो कई सारे चुटकुले होते है उसी में एक लेम जोक होता है जो की आगे हम बात करने जा रहे। 

लेम जोक की परिभासा देखा जाये तो उसे कहते है जिसको सुन कर सामने वाले को न ही हसीं आती है और न ही मजा आता है इस प्रकार के जोक को हम लेम जोक कहते है। 

एक अलग बात इस जोक्स की यह है की यह जोक्स सुनने के बाद जिसका कोई अर्थ नहीं निकलता और न ही ये जोक्स सुनने के बाद सुनने वाले को अच्छा लगे या बहुत मज़ा आये उल्टा जिसको सुन कर सामने वाले को बुरा लग सकता है 

चलिए इसे और सरल सब्दो में समझने की कोशिश करते है 

लेम जोक्स एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर लोगों को असमझने या नाराज करने के बाद जोक्स के मजे उठाने की बजाय उन्हें निराश कर देते हैं। इसे अधिकतर लोग एक भूल के तौर पर याद रखते हैं और इसे याद करने के बजाय उन्हें उबाऊ माना जाता है।

लेम जोक्स व्यक्ति के विवेक को ठेस पहुंचाते हैं और वह आगे से इस प्रकार के जोक्स के प्रति अनुराग नहीं रखता है। इस तरह के जोक्स के उदाहरण में शामिल हैं “क्या आप कभी जीवन में ऐसा अनुभव कर चुके हैं जब आप आपकी तनाव से सम्बंधित सभी बातें भूल जाते हैं?”। जब कोई इससे संबंधित उत्तर देता है “हाँ, अधिकतर समय में” तो यह एक लेम जोक होता है। इस जोक का मजा लेने के बजाय, यह उस व्यक्ति को असमझाने का अहसास दिलाता है और उसे असंतुष्ट करता है।

इसलिए, हमें इस तरह के जोक्स का उपयोग करने से बचना चाहिए जो दूसरों को ठेस पहुंचा सकते हैं।

चलिए इसे अब हम उदहारण से समझने की कोशिश करते है 

Lame jokes examples – लेम जोक्स क्या है :-

Example 1:

यदि हम एक शादी समारोह में हैं और हमें एक जोक कहा जाता है कि “शादी एक ऐसी चीज है जिसमें विवाहित आदमी को अपनी सारी जिंदगी का नुकसान होता है”। 

यह एक लेम जोक होगा क्योंकि इसे सुनने वाले लोग शायद इस स्थिति को उदाहरण में देखने के बजाय आपके इस जोक से असंतुष्ट हो जाएंगे। इस तरह के जोक सुनने वाले लोगों के विवेक को ठेस पहुंचाते हैं और उन्हें आपके प्रति अनुराग नहीं रखने का अहसास दिलाता हैं।

इसलिए, हमें अच्छे और विनम्र जोक्स का चयन करना चाहिए जो दूसरों को ठेस पहुंचाने के बजाय उन्हें हंसाते हैं और उन्हें खुशी पहुंचाते हैं।

Example 2:

यदि आप किसी से पूछते हैं कि आपके पास समय है या नहीं तो वह आपको यह जवाब देता है कि “मेरे पास तो समय का कोई मालूम नहीं है, क्योंकि मैं तो घड़ी नहीं देखता”। यह भी लेम जोक है क्योंकि इसमें असल बात के साथ-साथ एक वास्तविक चीज़ का मजाक उड़ाया गया है।

इसके बजाय, हमें ऐसे जोक्स के लिए जाना चाहिए जो स्वस्थ हों और जो हंसाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच संभव हों। उन्हें सुनने वाले लोगों का ध्यान आपकी विनम्रता और दोस्ताना रवैया होना चाहिए ताकि वे आपके साथ संबंधों को मजबूत बना सकें।

यदि हम अपने दोस्त को पूछते हैं कि उन्होंने किसी विद्यालय से स्नातक योग्यता हासिल की है तो उनका जवाब हो सकता है, “हां, मैंने एक बार अपने लिए एक डिग्री बनाई थी, फिर उसे खो दिया था, फिर से बनाई और फिर उसे फिर से खो दिया।” इस तरह के जोक अक्सर वास्तविकता से दूर होते हैं और इससे व्यक्ति को हंसाने के बजाय यह उन्हें तकलीफ देते हैं।

इसलिए, हमें समझना चाहिए कि क्या हम जोक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और क्या उनका परिणाम हो सकता है। हमें जोक्स को हंसाने के लिए नहीं, बल्कि खुश करने के लिए करना चाहिए।

Example 3:

 यदि हमारे पास दोस्त हैं जो बॉलीवुड फिल्मों से बेहद प्रभावित हैं तो हम उनसे पूछ सकते हैं कि उन्होंने कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा देखी है। यदि उनका जवाब होता है “मैंने देवदास कम से कम 10 बार देखी होगी” तो यह भी एक लेम जोक होगा।

LMAO meaning in hindi  – LMAO kya hai?

Lamke joke से बचने के उपाय 

लेम जोक से हम आसानी से बच सकते है बस हमे  कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा , सबसे पहले तो आप अपने freinds  और family के साथ positive रहे  जितना हो सके उन्हें हंसाते रहें और खुद भी हँसे है. अगर आप अपने किसी दोस्त या रिलेटिव से लेम जोक सुनना नहीं चाहते हैं तो आप सीधा उन्हें politely बोल सकते हैं

 कि आपको लेम जोक्स सुनना पसंद नहीं है हम इसके अलावा कुछ और बात भी कर सकते हैं और हां हमेशा अपने humor sense को improve करने की कोशिश करें और हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करें और खुद को हमेशा update करते रहे इससे आप लेम जोक्स को अच्छे से पहचान सकेंगे और इससे बच सकेंगे.

और हां अगर आपको कोई लेम जोक सुनाता है तो आप सीधा अपना feedback दे सकते हैं आप बता सकते हैं की उसका यह बात लेम जोक्स था और आपको बिलकुल भी हंसी नहीं आई लेकिन हमेशा यह बात बोलने से पहले  ध्यान रखें आपके इस बात से उन्हें insult feel नहीं होना चाहिए आप इस चीज़ को अच्छे से politely समझा सकते है ताकि सामने वाले को समझ भी आ जाये और बुरा भी न लगे। 

अगर आपके मन में खुद लेम जोक्स आते हैं तो आप उसे अपने दिमाग से निकालने की कोशिश करें और आप अपने बात को हंसी के साथ भी express कर सकते हैं लेकिन हमेशा याद रखे आपके जोक्स से कोई offend न हो जाये और आपके इस जोक्स कभी-कभी किसी का दिल दुख भी सकता है इसलिए हमेशा खुद को control में रखें।और सबसे आसान तरीका है आप अपने इंटरेस्ट के चीज़े को करते रहे जैसे की पेंटिंग,डांसिंग,सिंगिंग ताकि आपका मन इन जोक्स के तरफ नहीं जायेगा और आप हमेशा अच्छा feel करेंगे।

Conclusion:

आज के पोस्ट में हमने बात किया है lame jokes in hindi के बारे में। लेम जोक्स को हमने आसान से आसान सब्दो में समझने की कोशिश की है उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया हो। अगर  फिर भी आपको लेम जोक्स से जुड़ी कोई भी डाउट रह गया हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है। हम कमेंट के माध्यम से आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करूँगा। और यह पोस्ट अगर  आपको पसंद आया हो तो शेयर कर सकते है।