Turnover क्या होता है? | Turnover in Hindi

हेलो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे turnover के बारे में,कितने प्रकार के turnover होते हैं,टर्नओवर कैसे निकाला जाता है,टर्नओवर से जुड़ी सारी बातें करेंगे आज के इस पोस्ट में,तो चलिए शुरू करते हैं,
आपने अक्सर कहीं पढ़ा या सुना होगा “इस कंपनी की टर्नओवर 10 करोड़ है वह कंपनी की टर्नओवर इस साल 25 करोड़ से बढ़ कर 50 करोड़ हो गयी “,वह कंपनी कि टर्नओवर लगातार 5 साल से बढ़ते जा रहा है,तो आखिर ये टर्नओवर है क्या और ये टर्नओवर का यूज़ कहाँ कहाँ होता है,और किसी कंपनी का टर्नओवर हमारे लिए यह जानना क्यों जरूरी होता है खासकर तब जब हम शेयर मार्केट में किसी कंपनी में निवेश करने जा रहे हो यह सारे सवाल आपके मन में जरूर होगा या कभी ना कभी आपके मन में जरूर आया होगा तो चलिए अब बात करते है ,

turnover in hindi

Turnover क्या होता है ?

Turnover का यूज़ अलग-अलग जगहों पर अलग अलग होता है, जैसे कि

Employee Turnover:-

इसका मतलब है कि एक पीरियड में कितने employee ने जॉब छोड़ा और उसके बदले एचआर ने कितने employee को जॉब में रखा,इसे ही हम employee turnover कहते हैं!

Share Turnover:-

शेयर मार्केट के टर्म में इसका यूज़ प्राइस और वॉल्यूम के टर्म में किया जाता है और इसे हम शेयर टर्नओवर भी कहते हैं, किसी कंपनी द्वारा किसी टाइम पीरियड में किये जा रहे total business,total sales,और कारोबार की संख्या और मूल्य को निकालने के लिए किया जाता है !
प्राइस के टर्म में किसी टाइम पीरियड मैं किसी एक ट्रेडेड शेयर का Total Price होता है!
वॉल्यूम के टर्म में किसी टाइम पीरियड मैं किसी एक ट्रेडेड शेयर का Total Volume होता है!

Business Turnover:-

टर्नओवर एक फाइनेंसियल टर्म है,जिसका अर्थ होता है वार्षिक कारोबार यानि एक कंपनी साल में जितने रूपए का कारोबार करती है उतने रूपए को उस कंपनी का उस साल का टर्नओवर कहा जाता है,चलिए मैं आपको एक उधारण से समझाता हूँ

Example:-

मान लीजिये कोई ABC नाम की कंपनी जो की परफ्यूम बेचने की काम करती है उसने टोटल 1 लाख परफ्यूम सेल किया एक साल में और एक परफ्यूम की कीमत 200रूपए है तो उस कंपनी की टर्नओवर 100000 *200 =2 करोड़ हो गया एक साल का!
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की कंपनी को 2 करोड़ का प्रॉफिट नहीं हुआ है,कंपनी का टर्नओवर 2 करोड़ हुआ है अगर आप 2करोड़ में उसके सरे एक्सपेंसेस को घटा देंगे तो आपका नेट प्रॉफिट उस कंपनी का निकल जायेगा,जैसे की मान लीजिये उस कंपनी टोटल एक्सपेंसेस है 50लाख रूपए इसका मतलब टोटल नेट प्रॉफिट हुआ 2करोड़ – 50लाख = 1.5 करोड़ !
अब आपको समझ आ गया होगा की नेट प्रॉफिट और टर्नओवर में क्या अंतर है!

टर्नओवर कैलकुलेट कैसे करे ?

टर्नओवर को कैलकुलेट करना कोई बड़ी बात नहीं है इसे आप आराम से कैलकुलेट कर सकते है,
पहले आपको टोटल सेल्स निकलना है उसके बाद अपने सारे प्रोडक्ट्स के प्राइस को जोड़ ऐड कर के टोटल सेल्स से मल्टीप्लय कर दीजिये तो आपका टर्नओवर निकल जायेगा !
Turnover= Total Sales*rate of product quantity

Turnover से जुड़ी कुछ ध्यान देने वाली बातें :-

1.हर कंपनी अपनी टर्नओवर साल साल में डिक्लेयर करती है
2. किसी भी कंपनी का टर्नओवर फिक्स नहीं होता वह साल दर साल चेंज होते रहता है या डिपेंड करता है कंपनी के प्रोडक्ट के ऊपर और मार्केट में उस प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई के ऊपर!
3. अगर किसी कंपनी का टर्नओवर बहुत ज्यादा होता है और उस कंपनी का एक्सपेंसेस टर्नओवर से ज्यादा हो जाता है तो वह कंपनी का टर्नओवर ज्यादा होने के बावजूद वह कंपनी लॉस में चली जाती है
4. शेयर मार्केट में कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले हम किसी कंपनी का तंवर देखते हैं टर्नओवर देखते हैं अगर उस कंपनी का टर्नओवर ज्यादा होता है तो जरूरी नहीं है कि वह कंपनी आपके लिए सही हो क्योंकि बहुत सारी कंपनी का टर्नओवर ज्यादा होने के बावजूद वह कंपनी लॉस में होती है,

इसलिए कोई भी कंपनी को कैसियर लेने से पहले अच्छे से रिसर्च कर ले सिर्फ टर्नओवर देखकर ना लें!
5. टर्नओवर को आप टोटल बिजनेस या रेवेन्यू भी कह सकते हैं, और खासकर टर्नओवर के बदले रेवेन्यू शब्द का यूज़ यूरोप और एशिया के देशों में की जाती है !
6.अगर आप शेयर मार्केट के किसी कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं तो सबसे पहले टर्नओवर के अनुसार कंपनियों का लिस्ट बना ले इससे आपको पता चल जाएगा कौन सी कंपनी कितनी बड़ी है और फ्यूचर में कैसा परफॉर्म कर सकती है,

जैसे कि,

रिलायंस इंडस्ट्री जिसकी टर्नओवर बाकियों कंपनी से बहुत ज्यादा है इसका मतलब यह है कि इंडस्ट्री काफी बड़ी कंपनी है और इसकी डिमांड और सप्लाई भी बहुत है तो इससे यह पता चलता है कि यह कंपनी फ्यूचर में अच्छा return दे सकती है पर ऐसा जरूरी नहीं है कि जिस कंपनी का टर्नओवर ज्यादा हो तो वह कंपनी अच्छी होती है या फ्यूचर में आपको अच्छी रिटर्न कमा कर दे,इसलिए निवेश करने से पहले आप अच्छे से रिसर्च कर ले तभी किसी कंपनी में निवेश करें!

Turnover से जुड़ी कुछ जरूरी सवाल जवाब:-

Q टर्नओवर और रेवेन्यू में क्या अंतर है?
A दोनों में कोई अंतर नहीं है दोनों का मतलब एक ही है तंवर और रेवेन्यू शब्द का इस्तेमाल अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर किया जाता है!
Q टर्नओवर और नेट प्रॉफिट में क्या अंतर है?
A किसी फिक्स टाइम पीरियड में टोटल नंबर ऑफ सेल्स जनरेट करना उसे टर्नओवर कहते हैं और जब टर्नओवर से सारे एक्सपेंसेस को को घटा दे तब जाकर नेट प्रॉफिट निकलता है!
Q भारत की सबसे अधिक टर्नओवर किस कंपनी की है ?
A रिलायंस इंडस्ट्रीज जिसकी टर्नओवर 615,854करोड़ है
Q दुनिया की सबसे अधिक टर्नओवर किस कंपनी की है ?
A वॉलमार्ट जिसकी 2020 की टर्नओवर $559,200 Million है!

Conclusion:-

आज के इस पोस्ट में हमने बात की है टर्नओवर के बारे में,टर्नओवर क्या है कितने प्रकार के होते हैं टर्नओवर कैसे निकाला जाता है यह सारी बातें हमने आसान से आसान शब्दों में समझाने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट कर जरूर पूछें और यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं!