promo code आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, तो यह जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है तो आज के पोस्ट हम बात करेंगे promo code kya hota hai , प्रोमो कोड से जुडी सारी बातें करेंगे आज के इस में,
Table of Contents
Promo Code kya hota hai?
प्रोमो कोड एक ऐसा कोड होता है जो ग्राहक checkout process के समय एंटर करके अपने सामान पर discount ले सकते हैं। प्रोमो कोड को coupon code , discount code या voucher code भी कहा जाता है। दूकानदार अपने products या services का प्रचार करने और बिक्री सेल्स बढ़ाने के लिए आमतौर पर प्रोमो कोड का यूज़ करते हैं।
Promo Code काम कैसे करता है ?
तो चलिए अब बात करते है की प्रोमो कोड काम कैसे करता है ,
जब आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं और कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदना चाहते हैं, तो आपको चेकआउट के दौरान प्रोमो कोड का ऑप्शन मिलता है।अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो उसे एंटर करके डिस्काउंट या स्पेशल ऑफर पा सकते हैं।
प्रोमो कोड को एंटर करते ही सिस्टम प्रोमो कोड की validity को चेक करता है। अगर प्रोमो कोड valid है, तो सिस्टम उसका discount या offer apply कर देता है। अगर प्रोमो कोड invalid है या फिर expire हो चुका है तो सिस्टम डिस्काउंट या ऑफर को अप्लाई नहीं करता है ।
प्रोमो कोड के द्वार आप flat discount , free shipping , free gift या special deals जैसे ऑफर पा सकते हैं। लेकिन ये ऑफर कुछ दिन तक ही available रहता है। प्रोमो कोड का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। आपको बस एक सही प्रोमो कोड चाहिए, जो आप किसी business websites , social media पेज, email newsletter, deal forum या affiliate program से received कर सकते हैं।
प्रोमो कोड को copy या लिख कर आप अपने cart में product या service ऐड कर सकते हैं। checkout के समय प्रोमो कोड को designated field में एंटर करके आप डिस्काउंट या ऑफर ले सकते हैं।प्रोमो कोड का यूज़ करने से आपको डिस्काउंट या ऑफर मिलता है और आप exclusive deal और offers का भी फायदा उठा सकते हैं। प्रोमो कोड का यूज़ करके आप नए प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को डिस्काउंट प्राइस पर भी ट्राई कर सकते हैं। दुकानदार प्रोमो कोड का यूज़ करके नए customers को attract करते हैं और current customers को बनाए रखते हैं और sales बढ़ाते हैं। इसलिए, ये बिजनेस और कस्टमर्स दोनों के लिए फायदा हो जाता है।
Promo Code को कैसे ढूंढे ?
प्रोमो कोड ढूंढने के लिए कुछ अलग-अलग तरीके हैं। आप इनहे business websites , social media पेज या email पर ढूंढ सकते हैं। कुछ बिजनेस प्रोमो कोड को third party coupon websites , deal forum या affiliate program के जरिए भी ऑफर करते हैं।
नहीं तो आप सबसे अच्छे प्रोमो कोड के लिए, आप बिजनेस के email newsletter को signup कर ले और उनके सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें ले ताकि जब भी कोई कंपनी कोई ऑफर निकाले तो आपको पता चल जाए ।और आप सर्च इंजन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं किसी भी बिजनेस या प्रोडक्ट के प्रोमो कोड को खोजने के लिए।
Promo Codes के फायदे ?
प्रोमो कोड का यूज़ करके आप पैसे बचा सकते हैं और exclusive deals और offers भी पा सकते हैं। आप प्रोमो कोड का यूज़ कर के एक्चुअल प्राइस से काम प्राइस में अपना प्रोडक्ट खरीद सकते है ।कंपनी प्रोमो कोड का यूज़ करके नए ग्रहकों को attract और current customers को बनाये रखने के लिए प्रोमो कोड का यूज़ करते हैं, इस लिए यह कंपनी और customers दोनों के लिए ही फायदेमंद होते हैं।
जब आप एक प्रोमो कोड का यूज़ करते हैं, तब आप समय और पैसे दोनो ही बचाते हैं। प्रोमो कोड अक्सर नए customer को attract करने के लिए पेश किए जाते हैं।
Promo Codes के प्रकार – Types of Promo codes
प्रोमो कोड के बहुत से प्रकार होते हैं, कुछ प्रमुख प्रकार नीचे दिए गए हैं:
- Flat discount promo code: यह प्रोमो कोड में आपको प्रोडक्ट्स में सीधे डिस्काउंट दिया जाता है, जैसे कि 10% Off , 20% Off , 50% Off ect
- free shipping promo code: यह प्रोमो कोड में अगर आप कोई प्रोडक्ट्स ऑडर करते है तो इसके लिए आपको शिपिंग चार्ज देने नहीं पड़ते है , जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा।
- buy one get one free: यह प्रोमो कोड के जरिये आपको एक प्रोडक्ट खरीदने पर दूसरा प्रोडक्ट फ्री में दी जाती है।
- refer a friend promo code: इस प्रोमो कोड के जरिये आपको आपके freind और family members को अपने साथ खरीदने के लिए invite किया जाता है। जब आपके refer किए गए व्यक्ति आपके refferal link के जरिये कुछ products खरीदते है तो तो उन्हें भी डिस्काउंट मिलते है।
- festival/season promo code: इस प्रोमो कोड के द्वारा त्योहार के मौके पर कंपनी के तरफ से भारी छूट मिलता है अगर आप उसके प्रोमो कोड का यूज़ करते है तो जैसे की दिवाली, क्रिसमस, होली, न्यू ईयर आदि में आपको अच्छा डिस्काउंट मिलता है कंपनियों के तरफ से ।
- cashback promo code: यह प्रोमो कोड में आपको कैशबैक मिलता है जब आप कोई प्रोडक्ट्स को खरीदते है तो उसके बदले आपको कैशबैक मिलता है जिसको यूज़ कर के आप दूसरे प्रोडक्ट्स का डिस्काउंट पा सकते है।
प्रोमो कोड से पैसे कैसे कमाए – Promo code se paise kaise kamaye?
प्रोमो कोड यूज़ कर के आप प्रोडक्ट्स में डिस्काउंट तो पा सकते है उसके साथ साथ प्रोमो कोड से पैसे भी कमा सकते है, तो चलिए हम आपको बताते है आप प्रोमो कोड से पैसे कैसे कमा सकते है,
सबसे पहले आपको एक valid प्रोमो कोड की जरूरत होगी। और ये आपको किसी भी ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करते वक्त, चेकआउट पेज पर “promo code ” या “discount code” का ऑप्शन दिखेगा। यहां आप अपना प्रोमो कोड submit कर सकते हैं और अपनी बिल राशि को कम कर सकते हैं।
अगर आपके पास एक प्रोमो कोड है जिसे आप शेयर कर सकते हैं, तो आप referal program के जराये भी पैसे काम कर सकते हैं।
आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को अपने रेफरल कोड के लिए invite कर सकते हैं। अगर कोई आपके रेफरल कोड का इस्तमाल करता है और शॉपिंग करता है तो आपको उसके बदले कंपनी के तरफ से commision मिलेगा। कुछ online store आपको कैशबैक भी देते हैं अगर आप उनके प्रोमो कोड का यूज़ करते हैं।
और हमेसा ध्यान रखे की प्रोमो कोड की वैलिडिटी पर बार बार उसे चेक करते रहे कही उसकी वैलिडिटी ख़तम तो नहीं हो गयी है वैलिडिटी ख़तम होने के बाद आप उस कोड का यूज़ नहीं कर पाएंगे और न ही शेयर करने पे उससे आप पैसा कमा पाएंगे इसलिए प्रोमो कोड की वैलिडिटी को हमेसा चेक करते रहे।
आप amazon , flipkart के affliliate program जॉइन कर सकते है।
Frequently Asked Questions
Q. प्रोमो कोड का यूज़ कैसे करें?
प्रोमो कोड यूज़ करना बहुत ही आसान है। आपको बस ये steps फॉलो करने होते हैं:
- ऐसा प्रोमो कोड खोजें जो आपके लिए सूट करे ।
- कोड को कॉपी करें या लिख लें।
- बिजनेस की वेबसाइट पर जाएं और उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को cart में add कर ले जो आप खरीदना चाहते हैं।
- checkout में जाकार, प्रोमो कोड को designated field में एंटर करें।
- अगर कोड valid है, तो सिस्टम आपको डिस्काउंट या ऑफर provide करेगा।
- अगर आपका प्रोमो कोड काम नहीं करता है, तो आपको ये चेक करना होगा कि आपने सही तरीके से एंटर किया है की नहीं और क्या वो अभी भी वैलिड है या नहीं ।
- प्रोमो कोड की expiry date होती है और उनका यूसेज लिमिटेड होता है, इसलिए आपको उन्हें expiry date से पहले यूज़ करना होता।
Q. क्या हम एक ही खरीद पर कई प्रोमो कोड का यूज़ कर सकता हूँ?
अक्सर, आप एक प्रोमो कोड का इस्तमाल एक ही खरीद पर कर सकते हैं। लेकिन कभी कभी कुछ कंपनियां उस कोड को दुबारा यूज़ करने देती है।
Q. क्या प्रोमो कोड का यूज़ सभी प्रोडक्ट्स पर कर सकते है?
यह प्रोमो कोड पर डिपेंड करता है कि उसका यूज़ किस प्रोडक्ट या सर्विस के लिए है। कुछ प्रोमो कोड केवल कुछ स्पेशल प्रोडक्ट या सर्विसेज के लिए available होते हैं, जबकी कुछ अन्य प्रोमो कोड लगभाग सभी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के लिए available होते हैं।
Q. क्या हम एक प्रोमो कोड का एक से ज्यादा बार यूज़ कर सकते हैं?
अक्सर लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि क्या वो एक ही प्रोमो कोड को दोबारा यूज़ कर सकते हैं? लेकिन ये बात आपके प्रोमो कोड की नियम और शर्तें और कंपनी के पॉलिसी पर निर्भर करती है। कुछ प्रोमो कोड को एक ही बार इस्तेमाल कर सकते है , जबकी कुछ प्रोमो कोड को दूसरी बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए, आप प्रोमो कोड की नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना न भूलें और वही प्रोमो कोड का यूज़ करें जो आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो।
Q. अगर प्रोमो कोड काम नहीं कर रहा है तो उस समय क्या करना चाहिए?
अगर आपका प्रोमो कोड काम नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए कि आपने कोड को सही से एंटर किया है या नहीं। अगर कोड सही एंटर किया है तो आपको उसके expiry date और uses limit को भी चेक करनी होगी, क्योंकि कुछ कोड expire हो जाते हैं या फिर limited number of use के लिए ही वैलिड होते हैं।
Q. क्या प्रोमो कोड ऑफ़लाइन शॉपिंग के लिए यूज़ कर सकते हैं?
कुछ दुकानदार ऑफलाइन स्टोर में भी प्रोमो कोड ऑफर करते हैं, लेकिन अधिकतर कंपनी अपने ऑफलाइन स्टोर में प्रोमो कोड ऑफर नहीं करते है । प्रोमो कोड के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज या ईमेल न्यूजलेटर चेक करना होगा। अगर कोई कंपनी ऑफलाइन स्टोर में भी प्रोमो कोड ऑफर करती है तो आप उससे ऑफलाइन स्टोर में भी शॉपिंग कर सकते है।
Q. क्या हम अपना प्रोमो कोड किसी और के साथ साझा कर सकते हैं?
हां, आप अपने प्रोमो कोड को किसी और के साथ भी शेयर कर सकते हैं, लेकिन ये कोड एक बार ही यूज़ किया जा सकता है। कुछ कंपनियां किसी स्पेशल अकाउंट या email address से ही कोड को यूज़ करने की अनुमति देती हैं, इसलिए आप उसके term and condition को अच्छे से पढ़ लें।
Also Read : Businessman vs entrepreneur in hindi
Conclusion
प्रोमो कोड आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसके द्वार हम अपने products पर कुछ पैसे बचा सकते है और अच्छी डील्स पा सकते हैं। प्रोमो कोड का यूज़ करना भी बहुत ही आसान है, सिर्फ सही जगह से कोड को कॉपी-पेस्ट कर के apply करना है। इसके अलावा, हमेशा ध्यान रखें कि प्रोमो कोड के नियम और शर्तें को अच्छे से पढ़े और समझें। प्रोमो कोड के बहुत से टाइप होते हैं जैसे कि new users promocode, cashback promocode, product specific promocode ect, इनहे इस्तेमाल करके आप अपने shopping experience को और भी अच्छा बना सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
इसलिए, कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले प्रोमो कोड की जांच करें जरूर कर ले और उसका इस्तेमाल करें।
उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया हो अगर अभी भी अपने मन में कोई डाउट रह गया हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है।