Pirated Website से Movie क्यों नहीं Download करना चाहिए ?

Pirated website:

हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में हम बात करेंगे हम सब कोई पायरेटेड मूवी वेबसाइट से क्यों दूर रहना चाहिए ,हमे कैसे परेशानियों का सामना  पड़ सकता है ,पायरेटेड वेबसाइट से जुड़ी बातें करेंगे के आज इस पोस्ट में ,तो चलिए शुरू करते है 

pirated website

Pirated Website क्या होता है ?

एक pirated website एक वेबसाइट होती है जो copyright किए गए material जैसे की film , song, softwareऔर books बिना कॉपीराइट होल्डर के permission के बिना आप उनका प्रोडक्ट्स यूज़ नहीं कर सकते है।यह सारे पायरेटेड वेबसाइट अपने वेबसाइट पर बिना permission लिए अपलोड कर देते है और अपने वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक generate करते है जिससे वेबसाइट ओनर वेबसाइट पर एड्स चला कर पैसे कमाती है। पायरेटेड वेबसाइटें illegal होती हैं और इसकी कार्रवाई के लिए कानूनी नुकसानों का सामना भी करना पड़ सकता है। 

illegal होती हैं और इसकी कार्रवाई के लिए कानूनी नुकसानों का सामना भी करना पड़ सकता है। 

Pirated Movie website list 

  • Isaimini 
  • tamilrockers
  • Filmyzilla
  • Vegamovies
  • Filmyhit
  • Filmymeet
  • Filmywap
  • ibomma
  • Bolly4u

Pirated website से हमे क्यों दूर रहना चाहिए ?

हमें पायरेटेड वेबसाइटों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे वेबसाइट illegal और unethical होते हैं। पायरेटेड वेबसाइटें कॉपीराइट किए गए material को कॉपीराइट होल्डर के अनुमति के बिना ही प्रोवाइड करती हैं, जो कानून का उल्लंघन है।पायरेटेड वेबसाइट यूज़ करने से हमे काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है जैसे की आपको इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है अगर आप पड़के जाते ही तो और इसके अलावा अगर आप कोई पायरेटेड वेबसाइट से कोई मूवी डाउनलोड कर रहे तो उस समय आपके डिवाइस में वायरस का आने का खतरा रहता है और ऐसे वेबसाइट ज्यादा यूज़ करने से आपका डाटा भी लीक हो सकता है ऐसे कई सारे प्रॉब्लम में पड़ सकते है अगर आप पायरेटेड वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो इसलिए हमे ऐसे वेबसाइट हमेसा दूर रहना चाहिए और हमेसा कोसिस करना चाहिए कोई भी कंटेंट हम लीगल तरीके से डाउनलोड करना चाहिए।

Conclusion 

आज के पोस्ट में हमने पायरेटेड वेबसाइट के बारे में बात किया है, ऐसे तो कई सारेपायरेटेड वेबसाइट है और करोड़ो लोग पायरेटेड वेबसाइट का इस्तेमाल करते है पर हमे ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए क्यों की इससे हमारा ही नुक्सान हो सकता है और हम गंभीर समस्या में पड़ सकते है ,इसलिए जितना हो सके उतना दूर रहे ऐसे वेबसाइट से। 

अगर आपके मन में अभी कोई डाउट रह गया हो pirated website से रिलेटेड तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है।