Net Worth in Hindi | Net Worth kya hai?

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे net worth के बारे में net worth in hindi क्या होता है नेट वर्थ कैसे निकला जाता है net worth से जुड़ी सारी बातें करेंगे तो चलिए सुरु करते है.

आपने अक्सर सुना होगा वो एक्टर/एक्ट्रेसेस का नेट वर्थ इतना है,उस कंपनी का नेट वर्थ बहुत ज्यादा है,ऐसी कई सारी बातें सुना होगा!

कोई भी इंसान रईस कब होता है जब उसका नेट वर्थ ज्यादा होता है यही चीज़ लागु होता है किसी कंपनी या किसी संस्था के साथ जब उस कंपनी/संस्था का नेट वर्थ जितना ज्यादा होता है वह कंपनी/संस्था उतनी ही बड़ी होती है!

नेट वर्थ के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही ज़रूरी है क्यों की आज नहीं तो कल आपको इसकी जरुरत पड़ेगी ही!

तो अब बात करते है आखिर ये नेट वर्थ होता क्या है और इसे कैसे निकाला जाता है और ये हमारे लिए इतना जरुरी क्यों है,तो चलिए एक एक कर अच्छे से समझने  की कोसिस करते है

net worth kya hai

 

Net Worth क्या होता है?

Net worth को हिंदी में हम शुद्ध सम्पति कहते है जो किसी वयक्ति/कंपनी/संस्था का फाइनेंसियल स्तिथि बताता है,की वह फाइनेंसियल तौर पर कितना मजबूत है.यानि की किसी वयक्ति/कंपनी/संस्था के पास कुल संपत्ति कितनी है उसे ही नेट वर्थ कहते है!

Example:

आपने अक्सर सुना होगा या कही न्यूज़ पेपर या इंटरनेट में पढ़ा होगा किसी बॉलीवुड/हॉलीवुड एक्टर्स या किसी फेमस वयक्ति के नेट वर्थ के बारे में जो की उस वयक्ति की फाइनेंसियल स्तिथि  बताती है की वह वयक्ति financially कितना strong है 

तो चलिए अब हम आपको एक उदहारण से  समझाने की कोसिस करते है:-

जैसे MS Dhoni जिनकी नेट वर्थ $111 Million लगभग 800 करोड़ भारतीय रूपए में जो की दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर है!

अब हम और आप उनके नेट वर्थ तो नहीं निकाल सकते है क्यों की उसके लिए आपको उनके assets और liabilities दोनों का पता होना जरुरी है उसके बिना आप किसी के नेट वर्थ को नहीं निकाल सकते है

हाँ,पर आप अपना या घर के किसी सदस्य का नेट वर्थ निकाल सकते है,तो चलिए अब बात करते है नेट वर्थ कैसे निकालते है और उसकी क्या फार्मूला होती है

Net Worth कैसे निकाला  जाता है ?

 नेट वर्थ क्या होता है  वो तो आप जान गए पर नेट वर्थ को निकला कैसे जाता है ,इसकी क्या फार्मूला होती है, चलिए अब इसके बारे में बात करते  है ,नेट वर्थ निकालना कोई राकेट साइंस नई नहीं है,आप इसको आसानी  से निकाल सकते है,हाँ ये थोड़ा लेंदी प्रोसेस जरूर है पर मुश्किल नहीं है!

नेट वर्थ निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपना कुल संपत्ति(assets) और कुल दयित्वा(liabilities) निकालने होंगे यह दोनों निकालने के बाद आपको अपने total assets को total liabilities से घटाने होंगे जो रिजल्ट आएगा वही आपका नेट वर्थ होगा!      

net worth in hindi 

Example:

चलिए मैं अब आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ ,

 एक विशाल नाम का व्यक्ति है उसे अपनी नेट वर्थ निकालनी है,तो सबसे पहले उसे अपनी टोटल total assets और total liabilities निकालनी होगी !

पहले उसे अपनी assets की लिस्ट बनानी होगी  वैसे ही उसे अपनी लिएबिलिटिज़ liabilities की भी लिस्ट बनानी होगी!

उसके बाद उसे assets को liabilities से माइनस करनी होगी!

 

Assets : assets वो सारी चीज़ें जो की आपको cash में convert कर के दे सके जैसे की घर,कैश ,गोल्ड,निवेश किये हुए पैसे ये सारे चीज़ assets हुए! 

Liablities : liabilites को आप एक तरह से कर्ज बोल सकते है जो पैसे आपको किसी और को देना होता है उसे ही liabilities कहते है जैसे की लोन ,और  अन्य तरह की उधारी जो दूसरे लिया हो!

  

 तो चलिए अब विशाल की नेट वर्थ को निकालने में उसकी मदद करते है,चलिए जानते है विशाल के पास assets और liabilities  के तौर पर क्या क्या है:-

उसके पास house,car,bank balance,gold investment ये सरे चीज़ एसेट्स के तौर पर उनके पास है और liabilities के तौर पर home loan,car loan,credit oustanding है जिसे वो अपने liabilities के लिस्ट में रखा है,अब ये सारे एसेट्स और liabilities की कीमत जानते है 

 Assets
House Rs. 50lakhs
Car Rs.10lakhs
Bank Balance Rs.2lakhs
Investment(Gold, Stocks) Rs.5lakhs
Total Rs.67lakhs
Liablities
Home Loan Rs. 40lakhs
Car Loan Rs. 5lakhs
Credit O/S Rs. 20Thousand
Total Rs. 45.2lakhs

Final Calculation:-

तो अब हमे विशाल का assets भी पता चल गया है liabilities भी 

तो अब हम total assets को total liabilities से घंटाएंगे 

Total Assets = Rs. 67lakhs

Total Liabilties = Rs. 45.2lakhs

कुल संपत्ति (Total Assets) – कुल दायित्वा(Total Liabilties) = सुद्ध संपत्ति(Total Net Worth)

67lakhs – 45.2lakhs =  21.5lakhs

यानि की विशाल का Net Worth = Rs. 21.8 lakhs हुवा!

 

Net Worth जानना क्यों जरुरी है ?

तो चलिए अब बात करते है आखिर नेट वर्थ जानना हमारे लिए इतना जरूरी क्यों हो जाता है, मैं आपको पॉइंट्स से समझाता हूँ :-

1. Net Worth से हमें अपने financial condition का पता चलता है, ताकि आगे फ्यूचर में हम और financially strong  हो सके !!

2.हमें अपने Net Worth के अनुसार खर्च करनी चाहिए क्यों की मान लो आपकी नेट वर्थ 8 लाख है और आपने एक महंगी कार खरीद ली जिसकी कीमत 10 लाख है जिसके कारन आपका liabilities ज्यादा हो गया है ऐसे में आपकी नेट वर्थ नेगेटिव में चली गयी जो की बहुत ही चिंता की बात है!

3.Net worth पता न होने पर आप अचछे से grow नहीं कर पाएंगे क्यों की आपको पता नहीं रहेगा आपको कितनी खर्च करनी है जिसके कारण आप अपने पैसे को अच्छे से मैनेज नहीं कर पाएंगे!

 

Net Worth को कैसे बढ़ाये ?

 1.अपने liabilities को हमेसा चेक करते रहे और अपने कर्ज(debt ) को कम करने की कोसिस करे

2.पैसे को ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट(stock,bonds,real estate) में  करे long term के लिए ताकि अच्छा return मिले सके

3.अपने खर्चो को कम करे कभी भी कुछ महँगी चीज़ें खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च जरूर करे आखिर वह चीज़ आपको चाहिए क्यों अगर खरीदनी भी हो तो अपने छमता के अनुसार!

4.अपने income source को बढ़ाये अगर आपका इनकम सोर्स एक ही तो उसे मल्टीप्ल इनकम इनकम सोर्स में बदले उसके लिए आप कुछ स्किल्स सीखिए और उसमे काम करिये !

Conclusion 

आज के इस पोस्ट में हमने net worth के बारे में बात की है,जो की हमे जानना बहुत जरुरी हो जाता है और देखा जाये तो हमारा सब कुछ निर्भर करता है हमारे नेट वर्थ के ऊपर की हमारा जीवन कैसा होगा और नेट वर्थ पता होने पर हमे पैसे खर्च करने का समझ भी आ जाता है और हम पैसे को सही ढंग से इस्तेमाल करना सिख जाते है ताकि फ्यूचर में हमे किसी परेशानियों का सामना न करना पड़े और सबसे बड़ी बात नेट वर्थ पता होने पे हम उसे बढ़ाने की जरूर कोसिस करेंगे!

हमने पूरा कोसिस किया आपको आसान से आसान से सब्दो में समझाने का अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो कमेंट कर के जरूर बताये या अभी भी किसी प्रकार का सवाल रह गया तो कमेंट कर के जरूर पूछे!!

 

धन्यवाद..!!

 

 

Related Post

Businessman और Entrepreneur में क्या अंतर है ?