Table of Contents
I like you meaning in hindi
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे I like you meaning in Hindi के बारे में आपने यह शब्द कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा और आप इसका मतलब जानते होंगे पर क्या आपको पता है आई लाइक यू का रिप्लाई कब और कैसे करना चाहिए और आई लाइक यू का रिप्लाई किस किस तरीके से किया जा सकता है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे तो चलिए बिना समय बर्बाद किए शुरू करते है,
जब हमें कोई चीज पसंद आ जाती है तो हम लाइक शब्द का इस्तेमाल करते हैं और हम आई लाइक शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति , विषय या किसी वस्तु के लिए कर सकते है।
“I Like You” का इस्तेमाल कब और कैसे करें?
जब आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं, तो आप उन्हें “I Like You” कह सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप किसी व्यक्ति को जानते हैं और उनके साथ संबंध बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी feelings को express करने के लिए इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं।
इस शब्द का इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि यह emotional होता है। इसलिए इसे सावधानीपूर्वक उपयोग करें।
“मैं आपको पसंद करता हूं” का इस्तेमाल आप अपने दिल की बात किसी के साथ share करने के लिए करते हैं जैसे कि आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ यह शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के साथ प्यार से बात करना चाहते हैं तब भी आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बात हमेशा याद रखे किसी भी बात को बोलने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोचे उसके बाद ही बोले सामने वाले को आपके बातों का बुरा नहीं लगना चाहिए।
ज्यादातर लोग जब अपने favorite person के साथ समय बिताते हैं तो वे “I like you” शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि जब लोग इस तरह से बोलते हैं तो वे अपनी भावनाओं को express करते हैं। “I like you” शब्द का अर्थ होता है कि आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं। यह ज्यादातर मित्रता या प्रेम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
इस शब्द को आप एक formal तरीके से भी यूज़ कर सकते हैं जैसे कि किसी नौकरी के इंटरव्यू में अपने skills और qualification को बताते हुए कर सकते है और इसके अलावा अगर आप किसी चीज या खाने की तारीफ करना चाहते हैं तो आप “मैं इसको बहुत पसंद करता हूं” शब्द का यूज़ कर सकते हैं लेकिन हमेशा याद रखे हर चीज का एक सही वक्त होता है अगर आप किसी के साथ रोमांटिक इंटरेस्ट रखते हैं तो आप उन्हें प्यार जताने के लिए अपनी feelings सही वक्त पर express करें।
I like you ka reply kya hoga?
generally आप i like you ka रिप्लाई i like you too बोल कर ही करेंगे पर इसके अलावा i like you का रिप्लाई आप कई और तरीके से भी दे सकते है ,तो चलिए जानते है वह रिप्लाई क्या हो सकता है ,
I like you
reply: I like you too
i like you
reply: but i dont like you
i like you
reply: are you sure?
i like you
reply: really i cant believe
i like you
reply: sorry but don’t
i like you
reply: but i hate you
I don’t like you meaning in hindi
i like you का मतलब हुआ मैं तुम्हे पसंद नहीं करता/करती । अगर जब आप किसी को i like you बोल रहे हो और सामने से वो आपको i don’t like you बोले तो इसका मतलब ये हुआ सामने वाला आपको पसंद नहीं करता है। इसलिए हमेशा ऐसे शब्द बोलने से पहले अच्छे से सोच ले उसके बाद बोले क्यूंकि इससे आप सामने वाले के रिप्लाई से हर्ट भी हो सकता है।
Also Read: LMAO meaning in hindi | LMAO full form
I like you in other langauages
I like you in marathi
मराठी में i like you का मतलब “मला तुम्ही आवडता” होता है।
I like you in punjabi
पंजाबी में i like you मतलब Mainu tu caga lagada hai” होता है।
I like you in bengali
बंगाली में i like you का मतलब “Āmi tōmākē pachanda kari” है।
I like you in tamil
तमिल में i like you का मतलब Nāṉ uṉṉai virumpukiṟēṉ होता है।
I like you examples
तो चलिए अब हम आपको बताते i like you का यूज़ हम कैसे कर सकते है और कब कब बोल सकते है ,
i would like you – मैं तुम्हे पसंद करूंगा । / मैं तुम्हे चाहता हूं।
I would like to say – मैं कहना चाहता हूं कि/मैं कहना चाहती हूं कि ।
I really like you – मैं सचमुच तुम्हे पसंद करता हूं/मैं सचमुच तुम्हे पसंद करती हूं।।
I like to talk with you – मुझे तुमसे बात करना अच्छा लगता है।
I do like you – मैं आपको पसंद करता हूं/मैं आपको पसंद करती हूं।
Because I like you – क्योंकि मैं आपको पसंद करता हूं/ क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं।
I don’t like – मुझे पसंद नहीं है।
I don’t like this – मुझे यह पसंद नहीं है।
I don’t like you – मै तुम्हे पसंद नहीं करता हूं/मै तुम्हे पसंद नहीं करती हूं।
I am very happy to have you in my life – मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हूं।
I am so lucky to have a father like you – मैं बहुत खुश नसीब हूं कि मुझे आप जैसा पिता मिला है।
I will keep you like a queen – मैं तुम्हे रानी की तरह रखूंगा।
Do I like you? – क्या मैं तुम्हे पसंद करता हूं/क्या मैं तुम्हे पसंद करती हूं?
How I like you – मैं तुम्हे कैसे पसंद करता हूं/मैं तुम्हे कैसे पसंद करती हूं
I like you very much – मैं तुम्हे बहुत पसंद करता हूं/मैं तुम्हे बहुत पसंद करती हूं
That’s why I like you – इसी वजह से मैं तुम्हे पसंद करता हूं/इसी वजह से मैं तुम्हे पसंद करती हूं।
I only like you – मैं सिर्फ़ तुम्हे पसंद करता हूं/मैं सिर्फ़ तुम्हे पसंद करती हूं।
I like you too – मैं भी तुम्हे पसंद करता हूं/मैं भी तुम्हे पसंद करती हूं।
I like it – मुझे यह पसंद है।
I wish I was like you – काश मैं तुम्हारे जैसा होता/काश मैं तुम्हारे जैसी होती।
I like you so much – मैं तुम्हे बहुत पसंद करता हूं/मैं तुम्हे बहुत पसंद करती हूं।
I like everything about you – मुझे तुम्हारी हर चीज अच्छी लगती है।
I like me better with always you – मैं हमेशा तुम्हारे साथ बेहतर महसूस करता हूं/मैं हमेशा तुम्हारे साथ बेहतर महसूस करती हूं।
I like talking with you – मैं तुम्हे साथ बात करना पसंद करता हूं/मैं तुम्हे साथ बात करना पसंद करती हूं।
I also like you – मैं भी आपको पसंद करता हूं/मैं भी आपको पसंद करती हूं।
I like to cook – मुझे खाना बनाना पसंद है।
I like to play badminton – मुझे बैडमिंटन खेलना पसंद है
I like this question – मुझे यह प्रश्न पसंद है
I like things that are different – मुझे अलग चीजें पसंद हैं।
I like to look at you – मुझे तुम्हारी तरफ देखना पसंद है
I like your t-shirt – मैं आपकी टीशर्ट पसंद है
I like the sound of that – मुझे उसकी आवाज़ पसंद आई।
conclusion:
तो आज के पोस्ट में हमने I like you meaning in hindi के बारे में बात की है,आई लाइक यू से जुड़ी सारी बाते हमने आज के इस पोस्ट में की है , आई लाइक यू शब्द हमे कब बोलना चाहिए इस शब्द का इस्तेमाल हम कब कर सकते है ,दरअसल आई लाइक यू शब्द का इस्तेमाल हम तब करते जब हमे वो चीज़ पसंद होती है चाहे वो कोई वास्तु ही क्यों न हो और यह शब्द हम अपने feelings को express करने के लिए भी करते है।
उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया हो अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट रह गया हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है।