Full Form of DM in Hindi | Explain in Hindi

DM Full-Form | Explain in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे DM के बारे में ! DM क्या होता है,DM का full form क्या होता है ! DM  से related सारी बातें करेंगे ! 

 उम्मीद करता हूँ आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद DM से जुडी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी ! आपको कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! तो चलिए सुरु करते है,

DM की full-form:- 

1.DM – Direct Message-

ये लिखा हुआ आपने अक्सर social media में देखा होगा जैसे की whatsapp,instagram,facebook जैसे जगहों में ! इसका मतलब नाम से ही पता चल रहा है direct message यानि की personal message करना,बहुत से लोगो के instagram के bio में आपने देखा होगा dm लिखा हुआ,इसका मतलब ये है की आप उस वयक्ति को direct message ना की कमेंट के जरिये !

DM meaning

2.DM – Doctorate of Medicine 

अगर आप biology background से हो तो आपने ये word ज़रूर सुना होगा,अगर नहीं भी सुना है तो मैं आपको बताता हूँ,Doctorate of Medicine एक तीन साल की post graduate super speciallity degree है,जो की medical council of india द्वारा सम्मानित है,जिसे MD/DNB degree के बाद भी ज़ारी किया रखा जा सकता है

अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो इस link  पर click  करे Doctorate of Medicine

 

3.DM – District Magistrate 

DM क्या होता है :-

District Magistrate होता है जिसे हम short में DM बोलते है,इसे हम district collector और deputy commissioner  भी बोलते है ! डीएम को हिंदी में जिलाअधिकारी बोलते है,जैसे की नाम से ही पता चल रहा है जिला-अधिकारी,पुरे एक जिले को सँभालने का अधिकार उसे मिला होता है ! जिला अधिकारी भारत के किसी एक जिले का मुख्या कार्यकारी होते है जो की पुरे जिले का प्रशासन को चलाने  का अधिकार होता है ! प्रशासन के हर वर्ग के लोग इनके निचे काम करते है ! एक जिला अधिकारी का काम अपने जिले को सही से चलाने  का काम होता है  क्यों की वाह अपने जिले का सबसे उचा पद अधिकारी होता है !

डीएम अपने जिले के सबसे हेड तो होते है पर उसके साथ साथ उनके ऊपर बहुत सी जिम्मेदारी भी होती है जैसे की – पुलिस को अपने अनुसार निर्देशित करन,  उन्हें हर साल अपने जिले में हुए छोटे से छोटे कार्य का रिपोर्ट बना कर सरकार को देना होता है, कई  बार तो कुछ रिपोर्ट गुम हो जाता है जिससे कई बार उन्हें परेशानिया भी झेलनी पड़ती है ! डीएम को अपने जिले में import – export का भी काम देखना पड़ता है,हालाँकि वह खुद ये काम नहीं करते पर उन्हें इस चीज़ की भी रिपोर्ट रखनी पड़ती है ! ऐसे कई सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर होता है !

DM full form

 

उम्मीद करता हूँ अब आपको DM से जुड़े सारे doubt clear हो गए होंगे ! पर आपके मन में ये सवाल भी जरूर आया होगा की आखिर कार DM कैसे बनते है,उसके लिए क्या पढ़ना होता है,कितना पढ़ना होता है,कब apply कर सकते है,Salary कितनी मिलती है !

तो चलिए मैं आपको एक एक कर सब कुछ बताता हूँ !

 

DM(डीएम) कैसे बनते है:-

डीएम बनना भारत के लगभाग हर विद्यार्थियों का सपना होता है ताकि  डीएम बन कर अपने देश के लिए कुछ योगदान दे सके ! डीएम बनने के लिए आपको पहले UPSC की exam clear करनी पड़ेगी , और उसमे भी अगर आपका सपना डीएम बनने का है तो आपको 300-500 के under rank लाना पड़ेगा,पुरे भारत में हर साल लगभग 7-8 लाख candidate participate करते है इस exam को देने के लिए  उसमे से कुछ लोग ही select होते है,तब जा कर आप किसी जिले के एक डीएम बन पाएंगे ! upsc exam दुनिया का दूसरा  सबसे thoughest exam माना जाता है,हाँ पर आपने ठान लिया है तो उसके लिए आपको दिन रात पढ़ना होगा किताबो से दोस्ती करनी पड़ेगी ! उसके लिए आपको UPSC की दो exam clear करनी पड़ेगी:-

  1. Preliminary Exam(Objective)
  2. Main Exam(Written & Interview)

Age Limit कितनी होती है इस exam को देने के लिए:-

आपकी age 21-30 के बिच ही होनी चाहिए,अगर आप obc category से belong करते है तो आपको 2 साल की छूट और मिलती है,और अगर आप sc या st category से belong करते है तो आपको 5 साल की छूट और मिल जाएगी!

डीएम बनने के लिए क्या पढ़ना होता है :-

पहले तो आपको strategy बनाना होगा पढ़ने के लिए ! क्यों की यह एक ऐसा exam है जो बिना strategy बनाये qualify करना मुश्किल है, क्यों की इसकी syllabus काफी बड़ी होती है इसके लिए आपको बहुत पढ़ना होगा ! हालाँकि जो इस exam को qualify कर चुके है उनलोगो का कहना है की आप सुरुवाती में NCERT book से सुरु करे,क्युकी NCERT को जड़ मन जाता है ! सारे exams के लिए NCERT book important होता है क्युकी ncert book में बहुत कुछ दिया होता है,और कई बार तो upsc के exam में कुछ questions ncert से ही पूछ दिया जाता है इसलिए सभी कोई इस बुक को Follow करने बोलते है ताकि आपका base मजबूत रहे और आगे आपको पढ़ने में आसानी हो ! हालाँकि आपको बहुत सारे books पढ़ने होंगे अलग अलग subjects के क्यों की इस exam में किसी एक subjects से questions नहीं पूछे जाते !

तो चलिए मैं आपको UPSC exam की complete syllabus बताता हूँ:-

दो stage में exam conduct करवाती है 

1.Civil Service Preliminary Examination

2.Civil Service Main Examination

 

  • Preliminary Examination Syllabus:-

Preliminary exam में 2 paper होते है objective type के और दोनों 400 marks(200 each) के होते है!

No of Papers 2 Compulsory papers
Type of Questions Objective(MCQ) type
Total Maximum Marks 400(200 each paper)
Duration of Time 2 Hours each (20min extra for Disability & Blind Candidates)
Negative Marking 1/3rd
Medium of Exam Hindi & English

1.General Studies(Paper 1 Syllabus) 

paper 1 में निचे दिए गए Topics में 200 marks के 100 Questions पूछे जाते है और इसके लिए आपको दो घंटे का समय मिलता है,

  • Current events of National & International importance. 
  • History of India & Indian National Movement.
  • Indian & World Geography – Physical, Social, Economic Geography of India & the World. 
  • Indian Polity & Governance – Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues, etc. 
  • Economic & Social Development – Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives, etc. 
  • General issues on Environmental ecology, Bio-diversity & climate change – that do not require subject specialization. 
  • General Science.

जैसे कई सारे topics पढ़ने पड़ेंगे paper 1 के लिए. 

2.General Studies(Paper 2 Syllabus)

अब बात करते है paper 2 के बारे में इसमें 80 questions पूछे जाते है 200 marks के इसके लिए भी आपको 2 घंटे का समय मिलता है,निचे दिए गए topics आपको cover करने पड़ेंगे paper 2 के लिए,

  • Comprehension.
  • Interpersonal skills including communication skills.
  • Logical reasoning & analytical ability.
  • Decision making & problem-solving.
  • General mental ability.
  • Basic numeracy (numbers & their relations, orders of magnitude, etc.)
  • Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency, etc.)

 

Note:- General Studies(Paper 2) को qualify करने के लिए आपको minimum 33% marks लाने होते है!

और आपको paper 1&2 दोनों के exam देने होते है और ये compulsory है, दोनों paper के marks को मिला कर preliminary examination का marks निकला जाता है!

  • Main Examination Syllabus

Main Examination में दो exam लिए जाते है written exam और interview(जिसमे personality test होती है). 

Main Examination दो category में divide रहती है:- Qualifying & Counted for merit.

Qualifying Papers Marks
Paper-A One of the Indian Language to be selected by the candidate from the Languages included in the Eighth Schedule to the Constitution 300
Paper-B English 300
Counted for Merit
Paper-I Essay 350
Paper-II General Studies-I (Indian Heritage and Culture, History, and Geography of the World and Society) 350
Paper-III General Studies-II (Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations) 350
Paper-IV Genera Studies-III (Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management) 350
Paper-V General Studies-IV (Ethics, Integrity, and Aptitude) 350
Paper-VI Optional Subject – Paper 1 350
Paper-VII Optional Subject – Paper 2 350
Sub Total(Written Test) 1750
Personality Test 275
Grand Total 2025

अब आपको पता तो चल ही गया होगा UPSC की syllabus कितनी बड़ी होती है और कितने marks के questions पूछे जाते है! अगर आपको upsc की preparation(preliminary & main) करने के लिए books चाहिए तो आप इस link पर click कर सकते है Best Books for UPSC Civil Services 2020.

DM(डीएम) की Salary कितनी होती है:-

तो चलिए अब बात करते है salary के बारे में,ये सवाल भी आपके मन में जरूर आया होगा की आखिर कार एक डीएम की salary कितनी होती होगी,तो चलिए हम आपको बताते है डीएम की salary कितनी होती है!

starting salary DM(IAS Officer) की Rs. 56,100 होती है,फिर salary बढ़ कर Rs. 2,50,000 हो जाती है जब वे सबसे ऊँचे पोस्ट Cabinet Secretary बन जाते है!

अगर आपको UPSC Exams से related और भी जानकारी चाहिए तो आप UPSC के Official Site को visit कर सकते है-https://www.upsc.gov.in/

उम्मीद करता हूँ डीएम से जुड़े सारे questions के answers इस post के माध्यम से मिल गए होंगे! अगर ये post आपको पसंद आया हो तो comment कर के जरूर बताये और उन लोगो तक ज़रूर share  करे जो UPSC की preparation कर रहे या करना चाहते है!

 

धन्यवाद!