हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे EMI के बारे में,EMI क्या होता है EMI कैसे काम करता है EMI कैसे pay करते हैं,यह सारी बातें आज के इस पोस्ट में करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
अगर आप कभी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये होम लोन,बिज़नेस लोन या किसी प्रकार का भी लोन लिया है या लेने के लिए सोच रहे तो आपको emi के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है क्यों की आप कभी भी बैंक से लोन लेते है तो बैंक आपसे emi के जरिये ही पैसे वापस लेता है तो इसके लिए आपको ईएमआई के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं और अब आप तो घर बैठे बैठे कोई भी सामान ईएमआई के जरिये ले सकते है आज कल ऑनलाइन कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट अमेज़न आपको emi करने का भी ऑप्शन देती है !
तो अब सवाल यह उठता है आखिर ये emi होता कया है,तो चलिए सबसे पहले जानते हैं,
emi का फुल फॉर्म क्या होता है
Table of Contents
EMI full form
Equated Monthly installment होता हैं
EMI क्या होता है ?
अब तो आप जान गए इसका फुल फॉर्म Equated Monthly Installment होता है जिसे हिंदी में हम मासिक किस्त कहते हैं,यानी किसी लोन को चुकाने या सामान खरीदने पर जो भी मासिक किस्तों का भुगतान करते हैं उसे ही EMI कहा जाता है!
लोन के पूरे अमाउंट यानी मूल धन को प्रिंसिपल अमाउंट कहा जाता है और उस पर दिए जाने वाले एक्स्ट्रा अमाउंट को इंटरेस्ट यानी ब्याज कहा जाता है !
आज हर किसी को लोन की जरूरत होती है और आपको उसी समय पूरे पैसे आसानी से मिल जाते हैं पर आपको जब लोन चुकाना होता है तब आप उस समय एक ही बार पूरे पैसे नहीं चुका सकते हैं,इसलिए इस को आसान बनाने के लिए बैंक आपको EMI का ऑप्शन देती है जिसके जरिए आप भुगतान करके अपने लोन को आसानी से चुका सकते हैं!
जब आप अपनी ईएमआई यानी मासिक किस्त चुकातेे हैं तो इसमें आपके मूल रुपए यानी प्रिंसिपल अमाउंट के अलावा कुछ ब्याज भी शामिल होता है यानी कि आपके जो मासिक किस्त होते हैं इसमें कुछ ब्याज भी जोड़ दिए जाते है।
अब तो आप जान गए ईएमआई क्या होता हैं तो चलिए अब बात करते हैं आखिर ये काम कैसे करता हैं,
EMI काम कैसे करता है?
आप जो भी लोन लेते हैं उस लोन के टाइम पीरियड के हिसाब से उसको बांट दिया जाता है इसके साथ ही पूरे लोन की जो राशि होती है उसमें लगने वाली प्याज को भी टाइम पीरियड के हिसाब से बांट कर मासिक किस्तों में जोड़ दिया जाता है !
चलिए हम आपको एक उदाहरण के साथ समझाने की कोसिस करते हैं
आपने 1 साल यानी 12 महीनों के लिए किसी बैंक से 100000 का लोन लिया है,
तो इसमें बैंक आप से 10% का ब्याज ले रहा है,
तो इसमें आपको 1 महीने का किस्त Rs.8792 लगेंगे
इस किस्त में 8333 Rs. प्रिंसिपल यानी की मूल राशि होगी और इसमें 458 Rs. ब्याज जोड़ा गया है!
अगर आपको अपने हिसाब से ईएमआई कैलकुलेट करना है तो आप इस वेबसाइट emicalculator.net में जाकर अपनी ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं !
EMI pay करने के कितने तरीके होते हैं
ईएमआई पे करने के लिए आमतौर पर 2 तरीके होते हैं
1.Online
ईएमआई भुगतान के ऑनलाइन तरीके में आपको लोन लेते समय साइन किए हुए चेक या डेबिट क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी होती है फिर हर महीने आपके बैंक अकाउंट से एमआई अमाउंट कट होते रहता है !
2.Offline
और अगर आप ऑफलाइन तरीका चूस करते हैं तो उसके लिए आपको बैंक जाकर नकद पैसों का भुगतान करना होता है
यही दो कारण होता हैं जिससे आप ईएमआई पे कर सकते हैं।
Conclusion :
आज के पोस्ट में हमने जाना EMI क्या होता है कैसे काम करता हैं,EMIe कैसे करते हैं,ईएमआई से जुड़ी सारी बातें हमने इस पोस्ट में की हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कमेंट जरूर करें या आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं।
धन्यवाद।