CEO full form – सीईओ क्या होता है  | CEO full form in Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे CEO के बारे में,CEO का फुल फॉर्म,CEO क्या होता है,CEO कैसे बनते है,CEO की सैलरी कितनी होती है,CEO से रिलेटेड सारी बातें करेंगे!

आपने अक्सर सुना होगा इस कंपनी का सीईओ ये है उस कंपनी का सीईओ वो है,आखिर ये सीईओ होता क्या है,उसी के बारे में आज बातें करेंगे!

ceo in hindi

 

CEO full form – सीईओ का फुल फॉर्म 

सीईओ का फुल फॉर्म लगभग सभी को पता होगा अगर नहीं पता पता है तो मैं बता दूँ,CEO का फुल फॉर्म Chief Executive Officer होता है !

 

CEO क्या होता है – CEO kya hota hai?

सीईओ एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसी कंपनी में सर्वोच्च रैंकिंग वाला कार्यकारी होता है ! हालाँकि सीईओ की भूमिका हर कंपनी में अलग अलग होती है ! सीईओ ही अपनी कंपनी को एक व्यवसाय की समग्र दिशा तय करता है ! कंपनी का हर एक अधिकारी सीईओ के अंडर काम करता है! किसी भी कंपनी को आगे ले जाने का काम सीईओ का ही होता है ! अगर कोई भी कंपनी बहुत अच्छी और बहुत अच्छी विकास कर रही तो उसके पीछे कहीं न कहीं एक सीईओ का ही हाथ होता है !    

 

CEO कैसे बनते है – CEO kaise bante hai?

सीईओ बनने के लिए ऐसा कोई डिग्री नहीं है जो कर लेने से आप किसी भी कंपनी के सीईओ बन जायेंगे!

किसी भी कंपनी के सीईओ बनने के लिए आपके पास अच्छी स्किल्स होनी चाहिए,स्किल्स के साथ साथ आपको बिज़नेस मैनेजमेंट भी आनी चाहिए ताकि आप किसी भी कंपनी को सही से चला सके और आपको बिज़नेस में इंटरेस्ट होनी चाहिए तब जा कर आप एक सीईओ के बनने लायक होंगे ! किसी भी कंपनी का सीईओ बनना इतना भी आसान नहीं होता !

अगर आप सीईओ बनना चाहते है तो इसका मतलब आपको बिज़नेस में इंटरेस्ट है तभी आप सीईओ बनना चाहते है,सबसे पहले आप अपनी बैचलर डिग्री कम्पलीट कर ले उसके बाद  किसी अच्छे कॉलेज से MBA(Master of Business Administration) कर लीजिये उसके बाद किसी कंपनी में काम करे वहां से अनुभव ले ज्ञान ले इसके साथ साथ अपने अंदर लीडरशिप लाये! जब आपको खुद से लगने लगे की आप एक सीईओ बनने के लायक हो गए है तब जा कर आप किसी कंपनी के लिए अप्लाई करे जिस कंपनी को एक अच्छा सीईओ का जरूरत हो ! 

  

CEO की सैलरी कितनी होती है – CEO ki salary kitni hoti hai?

हर कंपनी के सीईओ की अलग अलग सैलरी होती है वह निर्भर करती है उस कंपनी की ग्रोथ के ऊपर कंपनी कितनी बड़ी है कंपनी की मार्किट कैप कितनी है ऐसे कई सारे चीज़ो पे निर्भर करती है! ऐसे कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है पर भी मैं बता दूँ एक सीईओ की सैलरी 10 लाख से ले कर करोड़ो तक होती है!   

 

Top QnA 

सीईओ का काम क्या होता है – CEO ka kaam kya hota hai ?

सीईओ का काम होता है कंपनी को lead करना,सीईओ ही कंपनी का कोई भी deal को confirmed या reject करता है!  

CEO और Owner में बड़ा कौन होता है ?

किसी कंपनी का ओनर एक सीईओ से बड़ा होता है क्यों की कंपनी ज्यादा से जयादा इक्विटी शेयर ओनर के पास होता है!

सीईओ बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए ?

ऐसे कोई कनफर्म्ड डिग्री नहीं है जो कर लेने से आप आप किसी कंपनी के सीईओ बन जाएंगे,हालांकि अगर आप सीईओ बनना चाहते है तो किसी अच्छे कॉलेज mba कर लीजिये आपको एक एज मिलेगा!

 किसी कंपनी के लिए सीईओ ज़रूरी क्यों ?

क्यों की कंपनी का सारा काम कंपनी का फाउंडर या कंपनी का ओनर नहीं कर सकता,कंपनी को चलाने के लिए कंपनी को lead करने के लिए एक सीईओ का होना जरुरी होता है,हालांकि बहुत से कंपनी के फाउंडर ही उस कंपनी के सीईओ बन जाते है! 

 CEO के बाद कौन सी पोस्ट आती है ? – CEO ke bad kaun si post aati hai?

सीईओ से ऊपर कोई भी पोस्ट नहीं होती सीईओ सबसे ऊपर होता है

क्या कोई छोटी कंपनी का CEO होता है ?

हर कंपनी का सीईओ होता है चाहे वो छोटा हो या बड़ा,क्युकी कंपनी को लीड करने का काम सीईओ का ही होता है !

सीईओ से बड़ा कौन होता है – CEO se bada kaun hota hai ?

सीईओ से बड़ा कंपनी फाउंडर होता है जो कंपनी को बनाता है,हालाँकि सीईओ का पोस्ट सबसे ऊपर होता है अगर आप पोस्ट  करे तो!

दुनिये के youngest CEO कौन है ?

 दुनिया के यंगेस्ट सीईओ Suhas Gopinath है जो की 17 के age में बने थे,जो की Global Inc के फाउंडर,सीईओ और चेयरमैन है यह एक भारतीय भी है !

 

Conclusion 

अब आपको तो पता चल गया होगा सीईओ क्या होता है कैसे बनते है,अगर आपको अभी भी कुछ डाउट रह गया हो तो मैं एक बार फिर से आसान शब्दों में समझाने का कोशिश करता हूँ,सीईओ उसे बोलते है जो कंपनी को चलाता है,कंपनी को लीड करता है,कंपनी को आगे ले जाने का काम करता है उसे ही सीईओ कहते है !

उम्मीद करता हूँ अब आपको सारा डाउट क्लियर हो गया होगा,अगर आपको अभी भी कुछ डाउट हो सीईओ से रिलेटेड तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है 

 

धन्यवाद !!