Table of Contents
Businessman Vs Entrepreneur Meaning in Hindi
अक्सर हमने देखा है बहुत से लोगों को confusion होता है businessman और entrepreneur को लेकर, दोनों को एक ही समझ बैठते है,पर ऐसा नहीं है businessman और entrepreneur दोनों अलग अलग होते है !
तो चलिए हम आपको बताते है businessman और entrepreneur किसे कहते है और दोनों में क्या अंतर है !
Businessman Kise bolte hai? – Businessman किसे बोलते है?
Businessman उसे बोलते है जो business पहले से exist करता हो उसे देख कर अपना खुद का business start करना या उस business को आगे ले जाने/बढ़ाने का काम businessman करता है और businessman अक्सर अपने फायदे के बारे में सोचते है ! businesman किसी पुराने business concept को use करके अपना business start करते है उसे businessman कहते है ! पर ऐसा जरुरी नही की हर businessman सिर्फ अपने फ़ायदा के लिए सोचते है !
बहुत से लोग Ratan Tata,Mukesh Ambani को entrepreneur समझते है पर Ratan Tata,Mukesh Ambani entrepreneur नहीं बल्कि businesman है क्यों की इन्होने अपने business को आगे ले जाने का काम कर रहे ! Tata group और Reliance Indsutries का सुरुवात पहले ही हुआ है और ये दोनों अपने अपने company को आगे ले जाने का काम कर रहे !
Entrepreneur Kise bolte hai?- Entrepreneur किसे बोलते है
Entrepreneur उसे बोलते है जो अपना खुद का unique business idea लाते है और अपना startup शुरू करते है ! entrepreneur अपने company के साथ साथ अपने employee का भी ध्यान रखते है ! businessman से ज्यादा entrepreneur को risk होता है क्यूकी entrepreneur का idea unique होता है और सबसे अलग होता है
जैसे की Bill Gates(Microsoft),Mark Zukerberg(facebook),Jeff Bezos(Aamzon),Elon Musk(SpaceX),Ritesh Agarwal(OYO),Sachin bansal और Binnny Bansal(Flipkart) ये सरे लोग entrepreneur है,क्यों की इन सब ने अपने खुद के unique idea से अपना startup सुरु किया !
Types of Entrepreneur – Entrepreneur कितने प्रकार के होते है :-
ऐसे तो बहुत से types के entrepreneur होते हैं,पर commonly five types के होते है –
- Innovators
- Hustlers
- Imitators
- Researchers
- Buyers
Innovators :-
Innovators उसे कहते है जो अपने new ideas के साथ आते है,ऐसा innovative idea जो पहले किसी ने नहीं किया हो ! जैसे की innovator नाम से भी पता चल रहा है !
Hustlers:-
Hustler entrepreneur उसे कहते है जो small business से start करते है उसमे वो अपना 100 % effort लते डालते है और उसे grow करने में believe रखते है ! ये सुरु से highly motivated रहते है !
Imitators:-
Immitators उसे कहते है जो business ideas copy करते है और अपने अनुसार उसे improve करते है ! immitators entrepreneur किसी exist business को easy से easy way में करने का कोसिस करते है और success होते है !
Researchers:-
Researcher entrepreneur जैसे की नाम से ही पता चल रहा वो enrepreneur जो पहले research करता है ! जो startup fail हो जाता है,उस startup का fail होने का कारन ढूंढ़ता है और उसपर अचे अच्छे से research करता है फिर उसे अपने तरीको से start रता करता है ! researcher entrepreneur का fail ने होने का chances बहुत कम होता है क्यों की वह अच्छे से research कर के start ता करता है !
Buyers:-
Buyers entrepreneur उसे कहते है जो normally buying or selling का काम करता हो ! इसमें सबसे कम risk होता है !
Businessman aur Entrepreneur me kya antar hai?-Businessman और Entrepreneur में क्या अंतर है ?
- Businessman किसी पुराने business concept को use कर के अपना business start करते है बल्कि entrepreneur अपने unique idea को use करके अपना business शुरू करते है !
- Businessman को कम risk होता है entrepreneur के मुकाबले !
- businessman अक्सर अपने profit के बारे में ज्यादा सोचते है बल्कि entrepreneur अपने business को आगे कैसे ले जाया जाये उसके बारे में सोचते है !
यह article आपको कैसा लगा comment कर के जरूर बताये
Thank You !!